नई दिल्ली: अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान “चपला” के अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम की तरफ और आगे बढ़ने की संभावना है। फिर इसके बाद “चपला” के पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम की तरफ आगे बढ़ने और कल यानी 03 नवम्बर, 2015 को दोपहर के आसपास इसके और भी प्रचंड चक्रवाती तूफान की शक्ल अख्तियार कर रियान के दक्षिण में यमन तट को पार कर जाने की संभावना है।
मध्य अरब सागर में बना विक्षोभ बाद में एक चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो गया था, लेकिन पिछले चार दिनों के दौरान यह भारतीय तट से दूर छिटक कर आरंभ में पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने लगा और फिर दक्षिण-पश्चिम की तरफ उन्मुख हो गया।
जलवायु से जुड़े इस हालात के चलते भारत के पश्चिमी तट के साथ-साथ इससे परे भी किसी प्रतिकूल मौसम का अंदेशा नहीं है।