नई दिल्ली: इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति का झुकाव आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भारत के इस सबसे मशहूर आईटी-व्यापारी को आम आदमी पार्टी में लाने के इच्छुक हैं। इन्फोसिस के पूर्व डायरेक्टर वी बालाकृष्णन पिछले साल ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।
मूर्ति मंगलवार को दिल्ली सीएम ऑफिस में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मिले थे। हालांकि आम आदमी पार्टी में आईटी का कामकाज संभालने वाले आदर्श शास्त्री का कहना है कि यह मुलाकात बस शिष्टाचारवश हुई। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मूर्ति के साथ सामाजिक अहमियत के कई मुद्दों पर मुलाकात हुई।
मूर्ति ने एक ईटी को लिखे एक ईमेल में बताया, ‘मैं अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों को अक्षय पात्र के बारे में बताने के लिए मिला था।’ अक्षय पात्र एक गैरसरकारी संस्था है जो सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील कार्यक्रम लागू करने का काम करती है।
आम आदमी पार्टी के सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल नारायण मूर्ति को पार्टी में लाने के लिए खासे इच्छुक हैं, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मूर्ति को वह किस हैसियत में पार्टी में लाना चाहते हैं लेकिन दोनों पक्षों का एक-दूसरे की ओर झुकाव स्पष्ट है।