अरबाज खान इन दिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्तों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अरबाज और जॉर्जिया एक साथ कई जगहों पर, फिल्मी पार्टीज में और आउटिंग पर भी नजर आ रहे हैं जिसके बाद इन दोनों के कथित लव लाइफ को लेकर जोर शोर से चर्चा की जा रही है। हालांकि अरबाज ने अपने इस नए रिश्ते को लेकर अभी तक मुँह नहीं खोला है।
हालाकिं, इस बीच खबरें आ रही हैं कि पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का मन बना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज खान जल्द ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से शादी कर सकते हैं। हालांकि उन्हें अब तक इस रिश्ते पर अपने परिवार के सदस्यों की रजामंदी हासिल नहीं हुई है।
बता दे कि, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी 1998 में हुई थी और शादी के करीब 18 साल बाद 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था। हालांकि मलाइका अब भी अरबाज के परिवार के साथ टाइम बिताती नजर आ जाती हैं। लेकिन मलाइका से अलग होने के तुरंत बाद ही अरबाज अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ नजर आने लगे थे।