देहरादून: पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 6वीं All India Police Archery Championship में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
श्री अशोक कुमार, ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी 2018 से 23 फरवरी 2018 तक इम्फाल, मणिपुर में आयोजित हुई 6वीं All India Police Archery Championship में उत्तराखण्ड पुलिस की 16 सदस्यीय टीम द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें कम्पाउंड मैन 50 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में आरक्षी संतोष कुमार ने रजत पदक अर्जित किया। उक्त प्रतियोगिता मे देशभर से लगभग 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस 11वें स्थान पर रही।