हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को संत महात्माओं, गंगा सभा, विभिन्न संस्थाओं, संगठनों के प्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति में हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना के साथ अर्द्धकुम्भ मेला 2016 का
विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने 11077.67 लाख की लागत के 23 योजनाओं का भी लोकार्पण किया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित हरकी पैड़ी क्षेत्र में 01 नग शिव धनुष सेतु तथा 03 नग अस्थाई स्टील ट्रस सेतु सहित पेयजल निगम, विद्युत विभाग, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, नगर पालिका मुनीकिरेती के कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम व सफल यात्रा के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्द्धकुम्भ मेला की सफलता में सभी के सहयोग की आवश्यकता है, एक छोटा व्यक्ति भी कुम्भ की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। इस बार अर्द्ध कुम्भ में किये गये स्थाई निर्माण कार्य आगामी कुम्भ मेले सहित हरिद्वार में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। हमारा प्रयास है कि इस अर्द्धकुम्भ में आने वाला श्रद्धालु प्रसन्नचित होकर जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि नन्दा राजजात यात्रा एवं कांवड़ मेले के सफल आयोजन के बाद यह अर्द्धकुम्भ मेला भी संत-महात्माओं के आशीर्वाद से सफल होगा।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, स्वामी ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, चिदानन्द महाराज, महन्त रवीन्द्र पुरी, हरिचेतनानन्द जी महाराज, सतपाल ब्रहम्चारी, स्वामी मोहनदास, बाबा हटयोगी, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किरण बाल्मीकि, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हरपाल साथी, कांग्रेस सेवादल के राजेश रस्तोगी, महासचिव कांग्रेस ओ.पी. चैहान, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गोपाल नारसन, गढ़वाल कमिश्नर सी.एस. नपलच्याल, शहरी विकास सचिव डी.एस. गब्र्याल, सूचना महानिदेशक विनोद शर्मा, मेलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन, मेला आई.जी. जी.एस.मार्तोलिया, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. सेंथल अबुदई कृष्ण राज एस., सी.डी.ओ. सोनिका आदि उपस्थित थे।