हरिद्वार: हथकरघा, हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में सभी जनपदों के तीनों क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ
दो-दो उद्यमियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले उद्यमी को छः हजार एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में चार हजार रूपये दिये जायेंगे। इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सोनिका ने सोमवार को पंतद्वीप स्थित अर्द्धकुम्भ मेला 2016 के अन्तर्गत लगी विकास प्रदर्शनी का निरिक्षण किया। प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित वस्त्र दरी, कालीन, पायदान, बैग, पर्स, आयुर्वेदिक एवं हर्बल उत्पाद, एवं उत्तराखण्ड के उत्पाद माल्टा, बुरांश, नींबू, लीची, पुदीना से निर्मित जूस, जैम, जैली, आचार, मुरब्बा आदि के स्टाल लगाये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति ने सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए तीनों क्षेत्रों में सराहनीय कार्य काने वाले उद्यमि हस्तशिल्प उद्योग में प्रथम पुरस्कार के लिए मै0 मुकेश यूथ इण्डस्ट्री के उत्पाद सर्वे इक्विपमेन्ट लाइट घडी, एवं द्वितीय पुरस्कार हेतु मै0 सोना हथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योग के उत्पाद हैण्डीक्राफ्ट आइटम मोर सैप वाल मिरर के लिए चयनित किया गया। हथकरघा उद्योग में प्रथम पुरस्कार हेतु मै0 अब्दुल अलीम के हथकरघा बैडसीट, तथा द्वितीय पुरस्कार हेतु कवरपाल हथकरघा व हस्तशिल्प बुनकर सोसाइटी को हस्तनिर्मित शाल के लिए, इसी क्रम में लघु उद्योग क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार के लिए मै0 इण्टरनेशनल पैनेयिा को फूड उत्पाद बायो फूड न्यूट्रिशन एंड बायो कन्ट्रोल के लिए चयनित किया गया। मै0 डिवाइन इलैक्टिपकल्स एण्ड होम एम्पलान्सेस के एल.ई.डी बल्ब एवं पनल स्ट्रीट लाईट का चयन किय गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में लघु उद्योगों, हस्तशिल्प एवं हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि स्थानीय उत्पादों के प्रति लोगों का रूझान बढ़े।
इस अवसर पर जी.एम. डी.आई.सी. त्रिलोक सिंह, अपर संख्या अधिकारी यू. के. तिवारी, सत्यम बैग कनखल के हेमन्त कुमार, सोनू पाल, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुशील शर्मा, प्रेम सिंह कठेत आदि उपस्थित थे।