देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ ही अर्द्धकुम्भ मेले के लिये की जा रही सुरक्षा व्यव्स्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये है
कि हरिद्वार के साथ ही पूर प्रदेश में चरित्र सत्यापन की कार्यवाही में तेजी लायी जाय, सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने क साथ ही भीड़ नियन्त्रणके लिये जैमर, ड्रोन जैसे आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
मंगलवार को देर सांय बीजापुर अतिथि गृह में मुख्य प्रधान सचिव एवं पुलिस के उच्चधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य सचिव, मुख्य प्रधान सचिव, पुलिस महानिदेशक व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि अर्द्धकुम्भ से पूर्व हरिद्वार में सभी सन्त महात्माओ व अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की बैठक कर उनसे सुझाव आमंत्रित कर तदनुसार सुरक्षा आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु अन्तरराज्यीय समन्वय के साथ ही उ0प्र0 व केन्द्रीय इन्टेलिजेन्स के साथ भी समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था अमल में लायी जाय, ताकि प्रदेश के साथ ही अर्द्धकुम्भ की सुरक्षा व्यव्स्थ में कोई कमी न रहे। उन्होने ने राज्य की अभिसूचना इकाई व एलआईयू को और सुदृढ करने के भी निर्देश दिये, इसके लिये जनशक्ति के साथ आधुनिक उपकरणों की भी व्यवस्था की जाय। उन्होने हाल ही में देश की घटित घटनाओं का भी संज्ञान लेने को कहा तथा निर्देश दिये है कि सभी धर्मो के त्योहारो के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने उत्तराखण्ड को अपराध मुक्त बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास के भी निर्देश दिये। राज्य का माहौल शान्त पूर्ण रहे सामाजिक सौहार्द बना रहे। इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
बैठक में मुख्य प्रधान सचिव राकेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धु, अपर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी, अशोक कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, अमित सिन्हा, डीआईजी जीएस मर्तोलिया आदि उपस्थित थे।