19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अर्द्धकुंभ 2016 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अर्द्धकुंभ 2016 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद कहा कि सभी कार्य कुंभ मेले के प्रथम स्नान से पूर्व हर हाल में पूर्णं कर लिये जाए।

 उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस बार बिना केन्द्र की सहायता के सात नये पुलों का निर्माण किया गया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अर्द्धकुंभ 2016 की तैयारियों पर 1000 करोड़ रूपये की व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्रोतों से कर रही है। उन्होंने मेला प्रशासन एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के अंतर्गत जो भी स्थायी अथवा अस्थायी प्रकृति के कार्य चल रहें हैं उन्हें हर हाल में 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाए, ताकि जनवरी माह में पड़ने वाले प्रथम स्नान में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आने पाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे ललतारौ पुल को भी यथाशीघ्र पूर्णं करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकुल के समीप कश्यप चैक का विस्तारीकरण व कश्यप घाट के निर्माण के साथ साथ मालवीय घाट का भी निर्माण इसी अवधि में किया जाएगा। उन्होंने हर की पैड़ी स्थित रविदास मंदिर के संबंध में तीर्थ पुरोहितों द्वारा उठायी गयी आपत्ति का आपसी सहयोग से निपटारा करने के निर्देश मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दिये। उन्होंने कहा कि सभी लोग बैठकर एक सर्वमान्य हल निकालें जिससे किसी भी पक्ष को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने हरकी पैड़ी पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाये वाॅच टावरों को व्यवस्थित ढंग से बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने वीआईपी घाट के समीप 23 मार्च पार्क को हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के माध्यम से विकसित करने के भी निर्देश दिये। हर की पैड़ी पर कांगड़ा घाट विस्तारीकरण के संबंध में मेला अधिकारी एस.ए. मुरूगेशन द्वारा जानकारी दी गयी कि इस मामले पर दूसरे पक्ष द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घाट के विस्तार से यात्रियों को सुविधा होगी इसलिए यथासंभव जो कार्य हो सकते हैं वह समय पर पूर्णं कराये जाएं। मुख्यमंत्री द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्णं कराने पर बधाई देते हुए कहा कि जो कार्य अंतिम चरण में हैं उन्हें यथाशीघ्र पूर्णं कर लें। मुख्यमंत्री ने अर्द्धकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए डीआईजी कुंभ मेला जी0एस0 मर्तोलिया को निर्देश दिये कि पुलिस बल के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट गाइड के स्वयं सेवकों का भी सहयोग कुंभ मेले के दौरान लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान ओएसडी मुख्यमंत्री पुरूषोत्तम शर्मा, राव आफाक अली, जिलाधिकारी हरबंस संह चुघ, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस., एडीएम जे0एस0 नागन्याल, सिटी मजिस्ट्रेट मौ. नासिर, एमएनए विप्रा त्रिवेदी, एसई लोनिवि एस.के. शर्मा, ईई सिंचाई एन.के. यादव, डी.एस. कछवाह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More