देहरादून: क्षेत्र समिति सहसपुर की बैठक आज ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजीता तोमर की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार सहसपुर में आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमुखता से क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या से अवगत करातेे हुए तुरन्त समस्या का समाधान करने की अपेक्षा की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजीता तोमर द्वारा बैठक में कई विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से अनुपस्थित रहे अधिकारियों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराने को कहा उन्होने यह भी कहा कि समक्ष अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा जो क्षेत्र की समस्या उठाई जाती है उसका मौके पर समाधान नही हो पाता है। उन्होने कहा कि सक्षम अधिकारी ही बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आये ताकि जनप्रतिधियों की समस्या का समाधान हो सके । उन्होने यह भी अपेक्षा की कि बैठक में जो समस्या एवं शिकायते दर्ज की जाती है उनका समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना चाहिए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकतर समस्याएं क्षेत्र में पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में कही कही तीन तीन दिन तक पानी नही आ रहा है जिससे ग्राम वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है तथा क्षेत्र मेे भारी मात्रा में अवैध जल संयोजन की भी शिकायत की गई तथा जनप्रतिनिधियों संदन को अवगत कराया कि भगवानपुर राजावाला स्वजल परियोजना फेल हो गई है जो सही तरह से कार्य नही कर रही है जिससे और भी दिक्क्त हो रही है भाउवाला में भी क्षेत्र में भी पानी की समस्या से अवगता कराया गया तथा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति में भी धाधली को आरोप लगाया गया तथा प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में पानी वितरण हेतु स्थानीय कर्मचारी होने के कारण वह पानी वितरण में पक्षपात कर रहा है जिससे कई लोगो पानी प्राप्त हो रहा है तथा कई लोगों को पानी उपलब्ध नही हो रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह सम्बन्धित क्षेत्र का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हेतु हुए यदि कार्मिक की कमी पाई ताजी है तो उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि जिन-जिन ग्राम प्रधानों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया है वह सम्बन्धित क्षेत्रों का मौका मुयाना कर पानी की समस्या को दूर करें यदि कही पर कोई दिक्कत हो रही है तो उन क्षेत्रों में टैकर्स के माध्यम से जनपूर्ति सुचारू करे ताकि ग्राम वासियों को पीने की पानी की समस्या न हो।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर ने अवगत कराया है कि विगत दिनों कृषि फसलों के लिए जो राहत राशि बांटी गई है उनमें अभी भी कई पात्र व्यक्तियों को राहत राशि उपलब्ध नही कराई गई है तथा क्षेत्र में सही तरह से सर्वे भी नही कराया गया है जिससे कई पात्र व्यक्ति अभी भी राहत राशी से वचित है। उन्होने अपेक्षा की है कि जो पात्र व्यक्ति राहत राशि से वंचित रह गये है उन्हे तुरन्त राहत राशि उपलब्ध कराई जाय । जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्रों के लेखपालों से जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी यदि कोई पात्र व्यक्ति राहत राशि पाने से वंचित रह गया हो तो उन्हे तुरन्त राहत राशी उपलब्ध करा दी जायेगी। बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सिचाई, विद्युत एवं दैवी आपदा से हुई क्षति की समस्या से भी सदन को अवगत कराया गया।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सहसपुर रजनीश शर्मा, कनिष्ठ प्रमुख भीम बहादुर, जिला विसा अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर, सम्बन्धित अधिकारी, क्षे़त्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
5 comments