लखनऊ: उ0प्र0 सरकार ने ऊसर, बंजर तथा बीहड़ भूमि के सुधार तथा इसे कृषि योग्य बनाने के लिए कृषिकों को अनुदान देने की सुदृढ़ व्यवस्था की है।
कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं में ऊसर सुधार हेतु जिप्सम के प्रयोग पर 90 प्रतिशत अधिकतम 18000. रू0 प्रति हे0 का अनुदान, हरी खाद उत्पादन हेतु ढ़ैंचा बीज पर 90 प्रतिशत अधिकतम रू0 2250.00 प्रति हे0 का अनुदान तथा फसलोत्पादन हेतु कृषि निवेश पर 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 2500 प्रति हे0 का अनुदान दिया जाता है। बीहड़/बंजर सुधार (कृषि एवं अकृष्य क्षेत्र का उपचार) हेतु, फसलोत्पादन हेतु कृषि निवेश पर 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 2500 प्रति हे0 का अनुदान।, कृषि वानिकी/उद्यानीकरण हेतु सुरक्षा खाई, एवं गढ्ढों की खुदाई पर अधिकतम रू0 14200.00 प्रति हे0का अनुदान तथा कृषि वानिकी/उद्यानीकरण हेतु पौधों/बीज की व्यवस्था पर अधिकतम रू0 3000.00 प्रति हे0 का अनुदान कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।