मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय अर्जुन कपूर की अब एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसमें उन्हें पहचाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल ये अर्जुन का नया लुक है उनकी नई फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ से. इस फिल्म डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ की शूटिंग शुरु हो गई है. फिल्म में एक्टर अर्जुन कपूर इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी के तौर पर दिखाई देंगे. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में भारत में हुए 2012 से 2014 के बीच हुए एक सीक्रेट मिशन को दिखाया गया है. जिसमें भारत की सीक्रेट एजेंसियों कैसे बिना गोली चलाए एक बहुत बड़े आतंकवादी को पकड़ लेती है.
अपने इस लुक अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया कि आप एक बेहतरीन टीम के साथ शानदार कहानी देखने वाले हैं. जिसने मुझे पहले दिन से ही खुद से जोड़ लिया.
An exceptionally talented team has come together to tell a story that from day one stirred me from within. Some journeys give you a different perspective on everything u thought u knew. This is one such journey. #IndiasMostWanted @rajkumar_rkg @foxstarhindi @raapchik_films #IMW pic.twitter.com/xqmUON9KIh
— arjunk26 (@arjunk26) September 3, 2018
इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि अर्जुन की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ भी रिलीज के लिए तैयार है और इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा दिखाई देंगी. नमस्ते इंग्लैंड के अलावा अर्जुन और परिणीति यशराज बैनर की ‘संदीप और पिंकी फरार’ में साथ काम कर रहे हैं, जिसे दिबाकर बनर्जी निर्देशित कर रहे हैं. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ इसी साल दशहरे पर रिलीज होने वाली है.