नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सशस्त्र बल झंडा दिवस की पूर्व संध्या पर निम्न संदेश दिया हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ‘मुझे यह जानकर हर्ष हो रहा है कि सशस्त्र बल झंडा दिवस 2015 इस बार सात दिसंबर, 2015 को मनाया जा रहा है। यह दिन मातृभूमि के लिए सशस्त्र बलों के योगदान को लेकर उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी को प्रदर्शित करता है। हमारे सशस्त्र बल युद्ध और शांतिकाल के दौरान गौरव के साथ देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कुशलता एवं उत्कृष्टता के उच्च्तम मानकों को निरंतर प्रदर्शित किया है। सशस्त्र बलों ने हमारी क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है, आतंकवाद के अभिशाप से लड़ाई लड़ी हैं और प्राकृतिक आपदाओं के समय देशवासियों को राहत प्रदान की है।
इस अवसर पर, मैं उन सभी वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया और राष्ट्र का गौरव बनाए रखा। मैं सभी नागरिकों से आह्वान करता हूं कि वे शहीदों की विधवाओं, अंग गंवाने वाले रक्षा कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के पुर्नवास के नेक काम में स्वेच्छा से योगदान करें। मैं झंडा दिवस समारोह की सफलता की कामना करता हूं।’