देहरादून: ‘सशस्त्र सेना झंड़ा दिवस’ के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी डी.के कौशिक ने जिलाधिकारी रविनाथ रमन को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस की प्रतीक झंडी लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपनी सेनाओं द्वारा किए गए बलिदान एवं त्याग को हमेशा याद रखना चाहिए।
उन्हीं के इरादों से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने इस दौरान वीर सैनिकों/वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितों/सेवानिवृत्त, वद्ध व असहाय सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ एकत्र की जाने वाली सहयोग राशि में अपना योगदान दिया। उन्होंने लोगों से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की।