नई दिल्ली: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अगस्त, 2019 को अधिसूचना संख्या जीएसआर 547(ई) जारी की है, जिसके अनुसार भारतीय सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बख्तरबंद तथा अन्य विशेषज्ञ वाहनों को पहली अप्रैल, 2020 से प्रभावी नए कठोर वाहन उत्सर्जन मानकों (बीएस-VI) से छूट दी गई है। मंत्रालय ने ऐसे वाहनों को बीएस-V मानक के अनुपालन से भी छूट दी है।
यह छूट इसलिए दी गई है ताकि ये वाहन दूरवर्ती और कठिन क्षेत्रों में चुनौती पूर्ण स्थिति और पर्यावरण परिस्थिति में चलते हैं। सुरक्षा चुनौतियों और विशेषज्ञता सम्पन्न संचालनों की आवश्यकताओं के कारण उपरोक्त मानकों के परिपालन के अनुरूप उचित इंजन विकसित करने में काफी समय लगेगा। इन परिस्थितियों में आदर्श परिवहन और ईंधन की भंडारण क्षमता को बनाए रखना कठिन है।
इससे पहले, सरकार ने 19-5-2017 को जारी जीएसआर 485(ई) के माध्यम से देश के रक्षा संबंधी कार्य में लगे मोटर वाहनों को बीएस-V मानकों से छूट दी थी और 13-9-2018 को जारी जीएसआर 871(ई) के माध्यम से कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आंतरिक सुरक्षा के कार्य में लगे विशेष उद्देश्य वाले वाहनों (बख्तरबंद तथा अन्य विशेषज्ञ वाहनों) को 31 दिसम्बर, 2019 तक बीएस-V मानकों से छूट दी थी।