रामपुर: दिनांक 04-02-2017 को स्वाट टीम व थाना शहजादनगर, रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम लखनाखेड़ा स्थित तालाब के किनारे गढढे में छापा मारकर अवैध शस्त्रफैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए अभियुक्त फरीद पुत्र अनवर खाॅ निवासी लखनाखेडा थाना शहजादनगर, रामपुर को अवैध शस्त्र बनाते हुए एवं नवाब पुत्र रफीक, बच्छन पुत्र कुदरत अली नि0ग्राम लखनाखेडा थाना शहजादनगर, रामपुर को अपने अपने-तमंचे की मरम्मत कराते हुए तथा मुजफ्फर अली पुत्र गोहर अली, श्शब्बू पुत्र नजाकत अली नि0 ग्राम भन्डपुरा थाना शहजादनगर, रामपुर को 01-01तमंचा खरीदते समय गिरफ्तार किया गया। फरीद पुत्र अनवार उपरोक्त के कब्जे/निशादेही पर अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण तथा 58 बने तमचें/बन्दूक, 52 अधवने (कुल-110) बरामद हुए जिनमें 04 अद्द बन्दूक 12 बोर, 09 अद्द पोनियाॅ (तमंचे) 12 बोर, 38 अद्द तमंचे 12 बोर, 07 अद्द तमंचे .315 बोर, 52 अधबने तमंचे तथा शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त फरीद ने बताया कि वह पहले भी थाना सिविल लाइन तथा थाना शहजादनगर से अवैध शस्त्र बनाने तथा चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। उसने यह भी बताया कि एक बन्दूक को लगभग 6000-7000 रूपये तथा एक तमंचे को 3000-3500 रूपये में बेचता है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना शहजादनगर पर मु0अ0सं0 101/17 धारा 5/25 आम्र्स एक्ट बनाम फरीद, मु0अ0सं0 102/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट नवाब, मु0अ0सं0 103/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम बच्छन, मु0अ0सं0 104/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम मुजफ्फर अली, मु0अ0सं0 105/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम शब्बू पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-फरीद पुत्र अनवर खाॅ नि0 ग्राम लखनाखेडा थाना शहजादनगर, रामपुर।
2-नवाब पुत्र रफीक नि0ग्राम लखनाखेडा थाना शहजादनगर, रामपुर।
3-बच्छन पुत्र कुदरत अली नि0 ग्राम लखनाखेडा थाना शहजादनगर, रामपुर।
4-मुजफ्फर अली पुत्र गोहर अली नि0 ग्राम भन्डपुरा थाना शहजादनगर, रामपुर।
5-शब्बू पुत्र नजाकत अली नि0 ग्राम भन्डपुरा थाना शहजादनगर, रामपुर।
बरामदगीः-
1- 04 बन्दूक 12 बोर
2- 09 पोनियाॅ (तमंचे) 12 बोर
3- 38 तमंचे 12 बोर
4- 07 तमंचे 315 बोर
5- 52 अर्धनिर्मित तमंचे
6- शस्त्र बनाने के उपकरण
अपराधिक इतिहास:-फरीद
1-मु0अ0सं0-1255/02 धारा 5/25 आम्र्स एक्ट थाना सिविल लाइन, रामपुर।
2-मु0अ0सं0-628/02 धारा 379/411 भादवि थाना शहजादनगर, रामपुर।