नई दिल्ली: थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह 21 से 24, नवम्बर 2016 को चीन की चार दिवसीय यात्रा के दौरान वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल नेतृत्व करेंगे। चार दिन की इस यात्रा में जनरल दलबीर सिंह अपने शिष्टमंडल के साथ महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करने के अलावा पीएलए और सीएमसी के उच्चाधिकारियों से भेंट भी करेंगे। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के क्षेत्र में पीएलए के साथ मौजूदा आपसी सहयोग और विश्वास निर्माण को और मजबूत बनाने में मदद मिलेंगी। प्रतिनिधिमंडल इन्फैंट्री डिवीजन और सेना वायु रक्षा ब्रिगेड सहित सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेगा।
इस यात्रा का उद्देश्य चीन के साथ आतंकवाद, मानवीय सहायता और शांति रखने में प्रशिक्षण जैसे आपसी साझा हित के विषयों पर चीन के साथ वार्तालाप को आगे बढ़ाना है। इस यात्रा से एशिया में दो पड़ोसी देशों की मजबूत आर्थिक और सैन्य शक्तियों के बीच राजनयिक संबंधों और सैन्य आदान-प्रदानों को और दृढ़ बनाया जा सकेगा। जनरल दलबीर सिंह की इस यात्रा के साथ-साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच पुणे में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास (हाथ में हाथ) भी चल रहा है और इसके बाद दिसंबर 2016 के दूसरे सप्ताह में पीएलए की वेस्टर्न थियेटर कमान के जनरल झाओ झोंकी का दौरा होगा।