देहरादून: सीबीएसई के कक्षा १० के परिणाम विद्यालय के लिये अति संतोषजनक सिद्ध हुए। छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय के नौ छात्रों ने १० सीजीपीए हासिल किया । १६ छात्रों ने ९ व उससे अधिक सीजीपीए हासिल किया । ९२ प्रतिशत विद्यार्थियों ने ६० प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये । विद्यालय के नतीजे गत वर्षों की तुलना में अधिक उत्कृष्ठ हुए हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती बिंदू शर्मा ने इसका श्रेय छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को देते हुए कहा कि प्रतिभा की कमी किसी भी छात्र में नही होती बस उसे पहचान कर उसको तरासने का काम शिक्षकों का होता है । उचित माहौल व समुचित मार्गदर्शन से उकेरा जाए तो छात्र प्रतिभावान बन धरातल पर रोशनी बिखेरते हैं । आर्मी स्कूल ने अपनी परम्परा को बरकरार रखते हुए छात्रों के सर्वांगीण व बहुमुखी विकास को भी मुख्य धारा मे जोड्कर शेक्षिक परिणामों में भी गुण्वत्ता कायम रखी है । विद्यालय के चैयरमेन ब्रिगेडीयर जे एस शेखावत (शौर्य चक्र, विशिष्ट सेना मेडल) ने छात्रों को शुभकामनायें दी तथा स्कूल के विकास हेतु हर सम्भव कदम उठाने के लिये सबके सहयोग की कामना की । 10 CGPA ACHIEVERS