लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में मछली पालन हेतु मत्स्य पालकों/मछुआ समुदाय के लोगों को प्रदेश भर के कुल 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल के तालाबों का 10 वर्षीय पट्टा देने का निर्णय लिया है। शासन के निर्देशानुसार मत्स्य पालन विभाग द्वारा चिन्हित किये गयेे कुल 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल के तालाबों के आवंटन का प्रस्ताव, राजस्व परिषद उ0प्र0 को भेजा जा चुका है।
राजस्व परिषद उ0प्र0 ने समस्त जिलाधिकारियों को तालाबों के पट्टों का लक्ष्य जिलेवार आवंटित करते हुए जनपदों में उपलब्ध तालाबों के आधार पर पुनरीक्षित लक्ष्य का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हंै।