टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर एक महिला ज्योतिष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है की करण ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ रेप किया। पुलिस ने बताया कि ओबेरॉय ने रेप करके इसकी फिल्म बनाने के साथ-साथ पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया और पैसों की मांग की। साथ ही पैसे न देने पर उसने पीड़ितो का वीडियो रिलीज करने की धमकी दी।
ANI के मुताबिक करण के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता के तहत सेक्शन 376 (रेप) और 384 (जबरन वसूली) की एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें, करण ओबेरॉय एक्टर होने के अलावा एंकर और सिंगर भी हैं। करण बैंड ऑफ बॉयज, इंडिपॉप बॉय बैंड के मेंबर है। ये दोनों ही बैंड 2001 में बनाए गए थे। उन्होंने कई हिंदी टीवी शोज और विज्ञापनों में काम किया है। करण 2004 में जीटीवी के शो अंताक्षरी की होस्टिंग कर चुके हैं। Source WeForNews