गाजियाबाद: थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा चैकी मोरटा के सामने से 04 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटा गया 8485 किलोग्राम कामधेनू लोहे का सरिया, घटना मे प्रयुक्त ट्रक, 02 तंमचे मय कारतूस बरामद हुए है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03/04-09-16 को मेरठ रोड पर रात्रि मेरठ रोड स्थित एमके प्लाजा के पास से लोहे की सरियों से भरा ट्रक नं0 डीएल1जीसी-2535 को अज्ञात बदमाशों द्वारा दूसरे ट्रक से ओवरटेक करके ड्राईवर अजय कुमार को तंमचों व चाकुओं के बल पर मारपीट कर ट्रक व सरिया लूट कर ले गये तथा सरिया को अज्ञात स्थान पर उतरवाकर खाली ट्रक व ड्राईवर को सैक्टर-88 नोएडा मे छोड दिया था। जिसके संबंध मे थाना सिहानीगेट पर मु0अ0सं0 1208/16 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में थाना सिहानीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अंकुर पुत्र ऋषिपाल निवासी चिकसोना थाना बी0बी0नगर जनपद बुलन्दशहर।
2. योगेश पुत्र मुरारी गोस्वामी निवासी रंगपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर।3. राहुल पुत्र ऋषिपाल निवासी चिकसोना थाना बी0बी0नगर जनपद बुलन्दशहर।4. सोनू पुत्र विक्रम गुर्जर निवासी ऐंची खुर्द थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. दो तंमचे 315 बोर मय कारतूस।
3. लूटा 8485 किलोग्राम कामधेनू सरिया।
4. घटना मंे प्रयुक्त ट्रक नं0 एचआर38जी-8661