11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट की दो कारें व लोडर बरामद

उत्तर प्रदेश

इटावा: थाना बैदपुरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इटावा मैनपुरी रेलवे लाइन पुल के निकट नगला बरी के पास सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की एक इको कार, एक स्विफ्ट का, एक लोडर, एक मोटर साइकिल, 12 बोरे ट्रैक्टर व इंजन के पार्टस व 12 बोरे साइकिल पार्टस 8 रोल निटिन क्लोथ, दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस व एक तमंचा 12 बोर व एकऊ कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद कार, लोडर, ट्रैक्टर, इंजन व साइकिल के पार्टस को जनपद इटावा व नोयडा से लूट/चोरी करना बताया। जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।
इस संबंध में थाना बैदपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रदीप दुबे निवासी ग्राम दोस्तपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
2-छोटू उर्फ अजय निवासी ग्राम भाली थाना सैफई जनपद इटावा ।
3-सोनू उर्फ सुनील निवासी गडिया थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
4-अंकित निवासी झिगूपुर थाना सैफई जनपद इटावा ।
बरामदगी
1-एक इको कार नं0 यूपी-75वी 3769
2-एक स्विफ्ट कार डिजायर नं0 यूपयी-14 ईटी 6959
3-एक लोडर नं0 यूपी-75एम4209, एक मोटर साइकिल
4-12 बोरे ट्रैक्टर व इंजन के पार्टस व 12 बोरे साइकिल पार्टस 8 रोल निटिन क्लोथ 5-दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस
6-एक तमंचा 12 बोर व एक कारतूस 32 बोर

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More