गोरखपुर: एस0टी0एफ0, उ0प्र0, को 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गोविन्द यादव को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
गोविन्द यादव पुत्र राधेष्याम यादव निवासी राउतपार, थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर।
बरामदगी
1- एक अदद तमंचा .12 बोर
2- एक अदद जिंदा कारतूस .12 बोर
3- एक अदद खोखा कारतूस .12 बोर
4- रू0-600/-
दिनांक-19.04.2018 को सियर मोड़, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर में दिन के समय सनसनी खेज घटना कारित हुई, जिसके कारण कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी तथा क्षेत्र के लोगों द्वारा इस सनसनी खेज घटना की निन्दा की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, श्री अभिषेक सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्री एस0 आनन्द को सनसनीखेज घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक, श्री एस0 आनन्द के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सत्य प्रकाष सिंह के नेतृत्व में फील्ड यूनिट गोरखपुर, एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन प्रारम्भ किया गया।
दिनांक-21.04.2018 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर की टीम सुरागरसी-पतारसी में नौसढ़ चैराहा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर पर मामूर थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि सियर मोड,़ थाना गगहा, जनपद गोरखपुर पर राजमन यादव को गोली मारने वाला अभियुक्त गोविन्द यादव एकौना देवरिया की तरफ से करकोहल घाट की तरफ आने वाला है। इस सूचना पर विष्वास कर मय मुखबिर के साथ मुखबिर के बताये स्थान की तरफ रवाना हुआ। गगहा बाजार में थाना गगहा के स्थानीय पुलिस को सूचना से अवगत कराकर साथ में लिया गया। वाहनों को सुरक्षित आड़ में रखकर मय मुखबिर के आड़ लेकर करकोहल घाट पूल के किनारे छिप गये। नीचे से नदी की तरफ से पूल पर चढ़ता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिस पर टार्च की रोषनी जलाई गयी, जिसे देखकर मुखबिर खास ने बताया कि यही गोविन्द यादव है और चला गया। अभियुक्त गोविन्द यादव को जब रोकने का प्रयास किया गया तो उसने भागने का प्रयास किया, जिसपर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा आवष्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गोविन्द यादव पुत्र राधेष्याम यादव निवासी राउतपार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक-19.04.2018 को सियर मोड़ पर बाढ़ पीड़ित सहायता हेतु फार्म भरा जा रहा था। मंै भी वहाॅ पहुॅचा तो राजमन यादव वहाॅ पहले से मौजूद था, राजमन यादव से मेरी पहले से दुष्मनी चल रही थी। बात चीत के दौरान राजमन यादव से मेरा गाली गलौज षुरू हो गया। राजमन को मैंने इसी बीच गोली मार दिया, जिससे बाजार में भगदड़ मच गयी और अपनी मोटर साईकिल छोड़कर पैदल ही नदी के किनारे की तरफ भागा और वहाॅ से डंेगी (नाव) से नदी पार कर देवरिया जनपद में चला गया। भागते समय मंैने जिस तमंचे से गोली चलायी थी, उसको नदी के किनारे ही छिपा कर रख दिया। बाद में मुझे पता चला कि राजमन यादव जिन्दा बच गया है। आज में देवरिया से आया और नाव से नदी पार करके यह तमंचा लेने आया था, जिससे मैं फिर राजमन को मारता। बरामद खोखा कारतूस के सम्बन्ध में बताया कि जिस गोली से मैने राजमन यादव को मारा था उसी का खोखा कारतूस ह,ै जिसको भागते समय मैने तमंचे मे लगा ही छिपा दिया था। राजमन यादव को गोली मारने के बाद बाजार के लोगों ने मेरी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया था।
गिरफतार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गगहा पर मु0अ0सं0-121/2018 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।
गोविन्द यादव का आराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 221/2011 323/325/504/506/427 भादवि झंगहा गोरखपुर
2 105/2015 394/411 भादवि झंगहा गोरखपुर
3 121/2015 3/25 आम्र्स एक्ट झंगहा गोरखपुर
4 231/2014 41/412/419/420/467/468 भादवि झंगहा गोरखपुर
5 223/2015 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट झंगहा गोरखपुर
6 145/2016 110 सी0आर0पी0सी झंगहा गोरखपुर
7 183/2015 34/364/302/201 शाहपुर गोरखपुर