मेरठ: थाना मुंडाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सिसौली के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिससे एक बदमाश मेहबात उर्फ चिकना घायल हो गया तथा एक बदमाश भाग गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन, 1500 रूपये, एक तमंचा 315 बोर, 4 खोखा व 2 जीवित कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। भागे हुए बदमाश की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मेहताब उर्फ चिकना के विरूद्ध जनपद मेरठ के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट आदि के करीब 21 अभियोग पंजीकृत हैं । यह अभियुक्त अपने भागे हुए साथी के साथ समसपुर रोड पर एक राहगीर
श्री जितेन्द्र निवासी खरखौदा से एक मोटर साइकिल, मोबाइल व नगदी 1500 रू0 लूटकर भाग रहा था कि पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया।
इस संबंध में थाना मुंडाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मेहताब उर्फ चिकना नि0 अहमदनगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ
बरामदगी
1-लूट का 01 मोबाइल
2-पर्स में 1500रू0
3-एक तमंचा 315 बोर, 04 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस
4- एक मोटर साइकिल