मथुरा: थाना माॅट व सर्विलाॅस सेल की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर राधारानी मंदिर के पास दो पुरस्कार घोषित अपराधियों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये तीन चार पहिया वाहन, दो तमंचे 315 बोर, 4 कारतूस, 1 कि0ग्रा0 डायजापाम पाउडर व पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त गौरव शर्मा उर्फ गोरू के विरूद्ध जनपद मथुरा, आगरा, कानपुरनगर व राजस्थान के विभिन्न थानों पर हत्या, चोरी, डकैती, लूट, आम्र्स एक्ट, जहरखुरानी, एनडीपीएस एक्ट के 22 अभियोग व राहुलदेव उर्फ देव चैधरी के विरूद्ध मथुरा, आगरा, कानपुरनगर, पीलीभीत व मुरादाबाद के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, डकैती, जहरखुरानी, धोखाधडी आदि के 13 अभियोग पंजीकृत हैं जो वाहनों को बुक कराकर चालक को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर वाहन लूट लेते हैं। उक्त दोनों अभियुक्त कानपुरनगर के थाना फजलगंज से मु0अ0सं0 225/16 धारा 394/302/120बी भादवि मंे वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त विनोद लूटी गयी गाड़ियों को पंजाब, हरियाणा व झारखण्ड फर्जी कागजात तैयार कराकर बिकवा देता था। इस संबंध में थाना माॅट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राहुलदेव उर्फ देवचैधरी निवासी मो0 रिषीपुरम कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
2-गौरव शर्मा उर्फ गोरू नि0 सुरेन्द्रनगर थाना कूचामन जनपद नागौर राजस्थान ।
3-विनोद कुमार निवासी रखैड़ा थाना जहाॅगीरपुर जनपद गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी
1-लूटी गयी तीन चार पहिया वाहन
2-दो तमंचे 315 बोर, 4 कारतूस,
3-1 कि0ग्रा0 डायजापाम पाउडर व पुलिस का फर्जी पहचान पत्र