सहारनपुर: थाना गागलहेडी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रूपये के जेवरात, एक आल्टो, एक पिस्टल 32 बोर, 9 जीवित कारतूस, दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरोह सरगना शाहिद वर्ष 2011 में मुकीम गैंग के साथ ग्राम लड़पुरा के ग्राम प्रधान के यहाॅ डकैती डाली थी । इसके बाद अपना गिरोह बनाकर सदस्य बदल बदल कर लगभग 100 डकैतियाॅ एवं लूटपाट की घटनाएं की गयी । घटना के दौरान इस गिरोह द्वारा अपने सदस्यों का नाम न लेकर ठाकुर, नेता, मोटा आदि उपनाम से पुकारा जाता है। अभियुक्तों से पूछताछ पर जनपद अमरोहा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर बिजनौर, बागपत आदि की दो दर्जन डकैती/लूट की घटनाओं का अनावरण हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद उक्त जनपदों के 19 अभियोगों में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
इस संबंध में थाना गागलहेडी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शाहिद उर्फ कबूतर निवासी हाजीपुर थाना खरखौंदा जनपद मेरठ ।
2-राशिद कुरेशी निवासी सफीपुर पट्टी थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
3-सोनू वर्मा निवासी भूरा थाना कैराना जनपद शामली ।
बरामदगी
1-लाखों रूपये के जेवरात
2-एक आल्टो
3-एक पिस्टल 32 बोर, 9 जीवित कारतूस
4-दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस