बागपत: थाना चांदीनगर पर श्री भूपेन्द्र उर्फ कुसुमपाल निवासी ढिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि ग्राम ढिकौली मंे अभियुक्त सजीत, सागर एवं शुभम ने उसके घर में घुसकर 10 लाख की रंगदारी मांगी व जान से मारने की धमकी दी है।
इस सूचना पर थाना चांदीनगर पर मु0अ0सं0 201/15 धारा 452/386/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर तत्काल चेकिंग करायी गयी। पुलिस द्वारा जंगल ग्राम कहरका मंे मुठभेड़ के उपरांत अभियुक्त संजीत, सागर व शुभम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रायफल पोनी व 02 जीवित व एक खोखा कारतूस, एक बन्दूक पोनी व 07 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 12 बोर व एक तमन्चा व 03 जीवित व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ ।
इस संबंध में थाना चांदीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सजीत निवासी ढिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत
2-सागर निवासी कस्बा व थाना खेकडा हाल पता 72 बी नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर
3-शुभम निवासी कनीयान थाना कांधला जिला शामली
बरामदगी
1-एक रायफल पोनी व 02 जीवित व एक खोखा कारतूस
2-एक बन्दूक पोनी व 07 जीवित कारतूस व एक खोखा कारतूस 12 बोर
3-एक तमन्चा व 03 जीवित व एक खोखा कारतूस 12 बोर