लखनऊ: संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न कलारूपों से संबंधित कलाकारों की जानकारी आमजन तक पहुँचाने हेतु कलाकार निर्देशिका प्रकाशित की गयी है। इस निर्देशिका में सांस्कृतिक विरासत एवं लोक कलाओं से जुड़े हुए प्रतिभा सम्पन्न एवं नवोदित कलाकारों के नाम, पते एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी उपलब्ध है।
संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलाकार निर्देशिका विभिन्न विधाओं जैसे-गायन, वादन, नृत्य, ललित कला एवं नाट्य कला आदि से संबंधित विषयों के अनुसार वर्गीकृत की गयी है। इसके अलावा प्रत्येक विधा को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जैस- गायन के अन्तर्गत शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोक गायन, ग़ज़ल, भजन आदि के अनुसार श्रेणी क्रम बनाए गए हैं। इसी प्रकार अन्य विधाओं को विभिन्न श्रेणियों में पृथक-पृथक किया गया है।
प्रकाशित निर्देशिका में मानक के अनुरूप विभागीय वेबसाइट पर कलाकार की ई-निर्देशिका प्रदर्शित है। इस ई-निर्देशिका में कला विधाओं की श्रेणी के अनुसार कलाकारों का नाम, पता एवं सम्पर्क सूत्र का विवरण अवलोकनीय है। संस्कृति विभाग के अधीनस्थ उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, स्वायत्तशासी संस्थाओं तथा संस्कृति निदेशालय द्वारा संचालित गतिविधियों की सूचना भी संस्कृति विभाग की वेबसाइट (नचबनसजनतमण्नचण्दपबण्पद) पर उपलब्ध है। आमजन में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ई-कैलेण्डर का भी निर्माण किया गया है, जो वेबसाइट पर अवलोकित किया जा सकता है।
संस्कृति विभाग के अधीनस्थ निदेशालयों/संस्थाओं द्वारा कराये जाने वाले कार्यक्रमों तथा निजी संस्थाओं द्वारा प्रेक्षागृह में आरक्षित कार्यक्रमों में समुचित जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क एस0एम0एस0 सेवा भी प्रारम्भ की गयी है।