रानीखेत: दीक्षा मोंटेसरी स्कूल बग्वालीपोखर ने अपना 21वां वार्षिकोत्सव बडे़धूमधाम के साथ मनाया। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप टम्टा मैम्बर आॅफ पार्लियामेंट राज्य सभा ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
दीक्षा मोंटेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर वीएनके म्यूजिक ग्रुप के कुमांऊनी लोक कलाकारों विनोद आर्य, दलीप कुमार व बेबी रूचि आर्य ने एक से बढ़कर एक कुमांऊंनी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिन पर कुमांऊंनी कलाकार मुकेश राज व दीपिका किरोला ने नृत्य प्रस्तुत किये। कलाकारों की प्रस्तुतियां देखकर बग्वालीपोखर की जनता ने खुब आनंद लिया।
वीएनके म्युजिक ग्रुप के विनोद आर्य ने बताया कि स्कूल के छात्रों के लिए गायन प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमें 40 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से सात बच्चों का चयन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र बांटे गये और आगे वीएनके म्युजिक ग्रुप में गायन व नृत्य की ट्रेनिंग दी जायेगी।
वार्षिकोत्सव में बग्वालीपोखर की जनता व अभिभावकों ने कुमांऊनी गीतों पर लोक कलाकरों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां देखकर खुब आनंद लिया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ हजार छात्र-छात्राऐं, अभिभावक व बग्वालीपोखर की समस्त जनता मौजूद रही।