लखनऊ: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राज्य ललित कला अकादमी एवं उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार के संयुक्त तत्वावधान में आज यहां लाल बारादरी स्थित अकादमी के परिसर में कला /अभिलेख प्रदर्शनी एवं कला विषयक व्याख्यान माला का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्कृति एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने किया।
कला प्रदर्शनी में 91 महिला कलाकारों के चित्रों, ग्राफिक्स एवं मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है, जबकि अभिलेख प्रदर्शनी में राजकीय अभिलेखागार द्वारा 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में महिला उत्थान विषयक अभिलेख प्रदर्शित किये गये हैं। स्वातन्त्रयोत्तर भारतीय कला में महिला कलाकारों का योगदान विषयक व्याख्यान माला के तहत विशेषज्ञों द्वारा सारगर्भित विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।