नई दिल्ली: सरकार अरूणाचलप्रदेश की राजधानी ईटानगर में सिविल एयर पोर्ट बनाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है। ये जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने आज नयी दिल्ली में उनसे मिलने आए अरूणाचलप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नबाम तुकी से भेंट के दौरान दी।डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हवाई अड्डे के सही स्थान के बारे में निर्णय सहित अनेक घटकों के कारण इस प्रस्ताव पर अमल होने में देरी हो रही है। राज्य सरकार ने शुरू में बंदरदावा/कार्सिंग्सा में हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव किया था, लेकिन बाद में उसकी राय बदल गयी और अरूणाचल-असम सीमा पर होलांगी में हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव किया गया जो ईटानगर से 20 किलोमीटर की दूरी पर है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अरूणाचल प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनाने की मांग की। इस बारे में डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि यह अनुरोध केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के पास भेजा जा सकता है ताकि अगले वर्ष बजट तैयार करने के समय इस पर विचार किया जा सके।
दोनों नेताओं ने ईटानगर में राष्ट्रीय खेल स्टेडियम की बकाया मांग और तिरप और चांगलोंग जिलों में सुरक्षा की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।