नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे को दिल्ली सचिवालय ‘शुद्ध’ करने के लिए बुलाया है। जंतर-मंतर पर उन्होंने कहा, ‘अन्ना को मैं हमेशा अपना गुरु मानता हूं, अपने पिता के समान मानता हूं। एक और निवेदन मैं अन्नाजी से करना चाहता हूं कि अन्नाजी 10 मिनट के लिए हमारे सचिवालय में चरण रखें तो हमारा सचिवालय शुद्ध हो जाएगा। वह 10 मिनट के लिए आएं और सभी विभाग के इंचार्जों से मिलें, हमें प्रेरणा मिलेगी।’दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे मंच पर एक बार फिर एक साथ उसी तरह नजर आए, जैसे 2010 में लोकपाल आंदोलन के वक्त आए थे । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने 66 विधायकों के साथ अन्ना के लैंड बिल विरोधी आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे। केजरीवाल मंच पर अन्ना के बगल में बैठे थे।
यह नजारा चार साल पहले जैसा ही था जहां से दोनों के उस सफर की शुरुआत हुई थी जिसने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा दिया। हालांकि दोबारा इस नजारे तक आने में केजरीवाल और अन्ना को काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा। इन बाधाओं में उनकी आपसी असहमतियां भी शामिल थीं। यहां तक कि मंगलवार सुबह तक भी अन्ना हजारे के विरोधाभासी बयानों से लग रहा था कि वह केजरीवाल का साथ लेने को लेकर दुविधा में हैं।
पहले अन्ना ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को मंच पर जगह नहीं मिलेगी। फिर उन्होंने कहा कि केजरीवाल का स्वागत करेंगे क्योंकि वह एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उस हैसियत से उन्हें मंच पर जगह मिलेगी। लेकिन मंगलवार सुबह अन्ना फिर पलट गए और उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल को मंच पर जगह नहीं देंगे क्योंकि वह अपने आंदोलन को किसी एक पार्टी से नहीं जोड़ना चाहते। लेकिन जब अरविंद केजरीवाल आए तो उन्हें ठीक अन्ना के बगल में जगह मिली।
मंच से अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाते मैं ऐलान करता हूं कि हालांकि जमीन का मुद्दा दिल्ली सरकार के आधीन नहीं है, लेकिन हमारी जितनी भी ताकत होगी दिल्ली में किसी की भी जमीन का जबर्दस्ती अधिग्रहण नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह का कानून ला रही है उससे वह बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए प्रॉपर्टी डीलर का काम करेगी।
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम महाराष्ट्र सदन में अन्ना हजारे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल की अन्ना के पांव छूते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई थी। इस मुलाकात के बाद उनके डेप्युटी मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया था कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अन्ना के साथ धरने पर बैठेंगे।