नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। केजरीवाल इस बार भी दिल्ली के रामलीला मैदान में ही 14 फरवरी को शपथग्रहण कर सकते हैं।
इससे पहले ही नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दे दी है। मोदी ने कहा कि केजरीवाल जी आपको जीत के लिए बधाई। आइए आपको चाय पिलाते हैं। इस पर केजरीवाल ने कहा कि मैं आपसे मिलने आऊंगा, तो मोदी ने कहा कि आपका स्वागत है।
दिल्ली में ‘आप’ ने रोका मोदी का विजय रथ
इस बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली का विकास करना चाहता हूं, तो मोदी ने कहा कि हम सब दिल्ली का विकास चाहते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार से आपको दिल्ली के विकास के लिए पूरी सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में भी दिल्ली की सरकार को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी नजर आ रहे केजरीवाल और मोदी की यह बातचीत सुन ऐसा लग रहा है कि ये कोई पुराने दोस्त हैं। मोदी पहले शख्स हैं, जिसने केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। ऐसा कर नरेंद्र मोदी देश के सामने फिर हीरो बन गए हैं। मोदी ने साबित कर दिया है कि वह देश का विकास चाहते हैं। दिल्ली का विकास चाहते हैं, चाहे फिर सरकार भाजपा की हो या आम आदमी पार्टी की।
6 comments