मसूरी: एएसएफ दिल्ली ने पहला टॉम ऑल्टर मेमोरियल ऑल-इंडिया जूनियर अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। रविवार को मसूरी के सर्वे ऑफ इंडिया मैदान पर खेले गए फाइनल में उसने आरसीए रोहतक को नौ विकेट से हराया।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीए रोहतक की पूरी टीम 9.1 ओवर में 42 रन बना कर आउट गई। उनकी टीम की ओर से सिर्फ निशांत त्यागी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। उन्होंने 11 रन बनाए। एएसएफ टीम की ओर से तेजस, चिराग, ईशान व शिवांग ने 2-2 और अनिकेत ने एक विकेट लिया।
जवाब में सलामी बल्लेबाज चिराग गुप्ता के 14 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की बदौलत एएसएफ ने महज सिर्फ 3.5 ओवर में मैच जीत लिया। गुप्ता ने अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए। विजेता को 51 हजार और उपविजेता को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
24 से 28 अक्टूबर के बीच खेले गए टूर्नमेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। इसमें रोहतक से तीन, दिल्ली से दो और मेरठ, हलद्वानी और मसूरी से एक-एक टीम ने भाग लिया।
एएसएफ के चिराग गुप्ता ने टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा (204) रन बनाए जबकि उपविजेता आरसीए रोहतक के क्रिस पोपली प्रतियोगिता में 11 विकेट हासिल किए।