लखनऊ: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा0 ए पी जे अब्दुल कलाम के सुर्वगवास पर आज आसफी मस्जिद लखनऊ में जुमे की नमाज के बाद क एक षोक सभा आयोजित हुयी जिसमें डॉक्टर अब्दुल कलाम के ज्ञान सेवाओं और व्यक्तित्व पर मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने प्रकाश डाला । मौलाना ने पूर्व राष्ट्रपति के अनुसंधान प्रयासों और भारत को रक्षा के रूप में मजबूत बनाने की प्रक्रिया को ऐतिहासिक बताया।
मौलाना ने कहा कि डॉ0 अब्दुल कलाम एक तारीख साज व्यक्तित्व के मालिक थे । हिन्दोस्तान को आधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्होंने बहुत ऊपर तक पहुंचाया है । उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी । षोक सभा में आसफी मस्जिद के नमजियांे ने भाग लिया और उलमा में मौलाना हबीब हैदर, मौलाना तनवीर हुसैन, मौलाना फिरोज हुसैन, मौलाना जव्वार हुसैन, और अन्य मुस्लिम उलेमा ने भाग लिया।
इससे पहले मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने नुमाजे जुमा के खुत्बे में कहा कि जिस तरह टाइम्स ऑफ इंडिया ने रहबरे इस्लामी आयतु अल्लाह खुमैनी की शान में अभद्र अनुच्छेद बयान छापा है हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं अगर जल्द ही टाइम्स ऑफ इंडिया ने हमारे आलिमे दीन का अपमान करने पर माफी न मांगी तो पूरी शिया कौम टाइम्स ऑफ इंडिया के बहिष्कार की घोषणा करेगी।