नई दिल्ली: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने पेरिस में फ्रांस के परिवहन, समुद्री मामले तथा मछली पालन मंत्री श्री एलन विदालिज से मूलाकात की। दोनों नेताओं ने नागर विमानन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर बातचीत की। श्री राजू ने श्री विदालिज के साथ भारत के विमानन क्षेत्र में मैन्यूफैक्चरिंग, संरचना विकास और निवेश पर बातचीत की। श्री अशोक गजपति राजू पेरिस में 51वें अंतर्राष्ट्रीय एयर शो में भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं। भारतीय दल ने बाम्बाडियर, बोइंग तथा सेफरैन जैसी महत्वपूर्ण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की। श्री राजू ने उन्हें भारतीय विमानन बाजार के अवसरों तथा मेक इंन इंडिया कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने इन कंपनियों के अधिकारियों से कहा कि वे भारत में अपने उत्पाद तैयार करें। श्री राजू ने उन्हें ”इंडिया ऐविऐशन 2016” के लिए आमंत्रित किया।
भारतीय दल ने एयर शो के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 100 देश शामिल हुए।