नई दिल्ली: राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों पर सवालिया निशान लगा कर सुर्खियों में आए व्हिसलब्लोअर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने अपने तबादले को ‘‘तकलीफदेह’’ करार देते हुए कहा कि ‘‘बेइंतहा सीमाबद्धताओं और पैठ जमाए स्वार्थों’’ के बावजूद उन्होंने भ्रष्टाचार समाप्त करने और राज्य परिवहन विभाग में सुधार लाने का प्रयास किया।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में तबादले के मनोहर लाल खट्टर सरकार के आदेश के एक दिन बाद खेमका ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘बेइंतहा सीमाबद्धताओं और पैठ जमाए स्वार्थों के बावजूद भ्रष्टाचार समाप्त करने और राज्य परिवहन विभाग में सुधार लाने का प्रयास किया।’’
इस बीच, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खेमका के समर्थन में आगे आए। उन्होंने कहा कि वह 49 वर्षीय खेमका के बारे में मुख्यमंत्री से बातें करेंगे ‘‘जिन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम किया।’’