लखनऊ: एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत कई वर्षो से प्रतापगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, सुलतानपुर व आसपास के जनपदों में हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी की मांग आदि जघन्य अपराधों को कारित कर आतंक का पर्याय बने दुर्दान्त अपराधी भण्डारी यादव के गैंग के सदस्य रू0 15,000 के इनामी अशोक यादव को जौनपुर में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अशोक यादव पुत्र रामहित यादव नि0 फिरोजपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुऱ।
बरामदगीः-
1- एक अदद सी0एम0पी0 315 बोर
2- कारतूस जिन्दा 04 अदद व 01 अदद खोखा 315 बोर
इलाहाबाद व उसके आसपास के जनपदों में हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी की मांग आदि जघन्य अपराधों में वांछित एवं पुरस्कार घोषित दुर्दान्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद को निर्देषित किया गया था। विगत कई वर्षो से प्रतापगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, सुलतानपुर व आसपास के जनपदों में हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी की मांग आदि जघन्य अपराधों को कारित कर भण्डारी यादव गैंग आतंक का पर्याय बना हुआ था। इसी परिप्रेक्ष्य में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, इलाहाबाद द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 12-03-2015 को भण्डारी यादव गैंग के सदस्य रू0 15,000 के इनामी अपराधी मुलायम यादव को जनपद प्रतापगढ़ में, दिनांक 10-05-2015 को रू0 50,000 के इनामी भण्डारी यादव को इलाहाबाद में तथा दिनाॅंक 11-05-2015 रू0 20,000 के इनामी संजय मिश्रा में प्रतापगढ़ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी थी।
इसी क्रम में दिनांक 01-08-2015 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद को विष्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त हुई कि भण्डारी यादव गैंग का शातिर व रू0 15,000 इनामी अपराधी अशोक यादव जनपद जौनपुर के थाना सुजानगंज क्षेत्र में सोनहिता पुल की तरफ से कहीं जाने की फिराक में हेै। यदि शीघ्रता की जाये तो गिरफतार किया जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद की एक टीम को रवाना किया गया। एस0टी0एफ0 टीम द्वारा जनपद जौनपुर के थाना सुजानगंज की पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए साथ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा सोनहिता पुल के पास पहुॅच कर प्राकृतिक आड़ का सहारा लेकर अपराधी के आने का इन्तजार करने लगी। कुछ समय पष्चात आते हुए एक व्यक्ति की तरफ स्रोत द्वारा संकेत करने पर कि वही अपराधी अषोक यादव है, एस0टी0एफ0 टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 17.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफतार अभियुक्त अषोक यादव ने पूछताछ पर बताया कि वह भण्डारी यादव व संजय मिश्रा के साथ मिलकर गिरोह बनाकर हत्या, लूट की घटनायें करता है। वर्ष 2008 में अपने ननिहाल होषियारपुर के ग्राम प्रधान राजबहादुर यादव की आपसी रंजिष में भण्डारी यादव व मामा रामदास यादव के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 220/08 धारा 302/34 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ में पंजीकृत हुआ था। इस मुकदमें में अषोक यादव एक साल प्रतापगढ़ जेल में रहा।
अषोक यादव ने पूछताछ पर बताया कि भण्डारी यादव व संजय मिश्रा के साथ मिलकर जनपद प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा में रामगंज बाजार में रू0 10,00,000/- की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में अषोक वांछित चल रहा था। अषोक यादव ने बताया कि बैजनाथ यादव निवासी कमलापुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर इसका गुरू है, जो अपराध कारित करने के लिए वाहन व असलहा आदि उपलब्ध करता है। इस समय जेल में है।
अषोक यादव काअपराधिक इतिहास निम्नवत् हैः-
क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 186/08 323/354/452/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट पट्टी प्रतापगढ़
2 220/08 302/34 भादवि पट्टी प्रतापगढ़
3 290/08 2/3 गैगेस्टर एक्ट पट्टी प्रतापगढ़
4 333/11 392/411 भादवि पट्टी प्रतापगढ़
5 54/12 392/411 भादवि पट्टी प्रतापगढ़
6 210/12 392/411 भादवि सिकरारा जौनपुर
7 225/12 379/411 भादवि सिकरारा जौनपुर
8 360/12 3/25 आम्र्स एक्ट सिकरारा जौनपुर
9 394/12 3(10) गैगेस्टर एक्ट सिकरारा जौनपुर
10 244/14 302/307/394 भादवि सिगरामऊ जौनपुऱ
11 262/14 395 भादवि आसपुरदेवसरा प्रतापगढ़
12 204/15 307 भादवि झंूसी इलाहाबाद
13 320/15 307 भादवि सुजानगंज जौनपुर
14 321/15 25 आम्र्स एक्ट सुजानगंज जौनपुर
इस गिरफतारी के सम्बन्ध में थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 320/2015 धारा 307 भा0द0वि0 व अ0सं0 321/2015 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया हैं। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।