लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने आज अपने विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से विकास नगर सेक्टर-। में
31.10 लाख रुपये की लागत से सचिन तेन्दुलकर पार्क के सौन्दर्यीकरण, अनुरक्षण व संचालन तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पालीटेक्निक चैराहे पर पालीटेक्निक के परिसर में 39.63 लाख रुपये की लागत से 20 सीट के विशिष्ट श्रेणी की आधुनिक जनसुविधा केन्द्र के निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सचिन तेन्दुलकर पार्क में पाथवे, बाउन्ड्रीवाल, खेल-कूद उपकरण, आर0ओ0 प्लान्ट व हार्टीकल्चर आदि कार्य कराये जायेंगे।
श्री टंडन ने कहा कि आज सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। पालीटेक्निक चैराहा लखनऊ का सबसे व्यस्ततम चैराहा है, जहां लोगों का आवागमन सबसे ज्यादा होता है। यहां पर कई सरकारी कार्यालय भी स्थित हंै। यहां एक भी शौचालय नहीं था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस शौचालय के निर्माण से आम-जन को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस जनसुविधा केन्द्र में 12 सीट के पुरूष व 07 सीट की महिला व 01 सीट के हैण्डीकैप्ट टायलेट तथा बच्चों के सेट सहित यूरिनल के निर्माण, लाॅबी, केयरटेकर कक्ष आदि का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालीटेक्निक चैराहे का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि आम नागरिकों को भी जनसुविधा उपलब्ध हो। जन सुविधाओं के लिए निरन्तर कार्य होते रहेंगे।