लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा, मंत्री आशुतोष टंडन ने आज खुर्रमनगर लखनऊ में शीमेश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बाबा रामदेव की स्वदेशी कंपनी द्वारा सोलर पैनल बड़े पैमाने पर बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सौर ऊर्जा कार्यक्रमों को और संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सोलर पावर सिस्टम लगाने के लक्ष्य को भी और मजबूती मिलेगी।
श्री टण्डन ने कहा कि इस प्रयास से उ0प्र0 एक कदम और आगे बढ़ेगा। शीमेश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री हिमांशु रस्तोगी एवं सुषमा रस्तोगी ने अपने सम्बोधन में भरोसा दिलाया कि यह संस्था अपने व्यव्यसाय के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाये गए सोलर पावर सिस्टम के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए विशेष सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, विशिष्ट अतिथि के अतिरिक्त विधायक बाबा गोरख नाथ, विधायक मिल्कीपुर श्री प्रतीक भूषण, विधायक गोंडा, डॉ वैभव खन्ना, अध्यक्ष स्वछता अभियान, श्रीमती हेमा सनवाल एवं श्रीमती मिथलेश चैहान सभासद, श्री नरेंद्र देवरी पूर्व सभासद, श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष आदर्श व्यापार मंडल, श्री सुधीर अग्रवाल, निदेशक एवं उमेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक पतंजलि रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी तथा इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थेे।