लखनऊः प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज इंदिरा नगर के विभिन्न वार्डों में पार्कों के सौन्दर्यीकरण तथा इण्टरलाकिंग कार्यों की शुरूआत की। उन्होनें कहा कि इन्दिरा नगर को समस्त बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा।
श्री टंडन ने इन्दिरा नगर में अपने विधायक निधि से जिन कार्यों की शुरूआत की उनमें सेक्टर-21 पार्क संख्या-04 का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, सेक्टर-19 इन्दिरा नगर में तिकोना पार्क के निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, सेक्टर-16 में शहीद भगत सिंह पार्क के निकट इण्टरलाॅकिंग के कार्य, सेक्टर-17 में स्वर्ण जयन्ती मार्केट की समस्त गलियों में इण्टरलाॅकिंग के कार्य, बाबू जगजीवन राम वार्ड के कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर उन्होनें यह भी कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्यों व योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। इन्दिरा नगर क्षेत्रवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पार्षद श्री रामकुमार वर्मा, पार्षद श्री मनोज अवस्थी, श्री रामचन्द्र चैरसिया, श्री पी0एन0 सिंह, श्री अजीत गुप्ता, श्री के0के0 उपाध्याय, पार्षद श्री नारायण शुक्ला, श्री सोनू चतुर्वेदी, श्री रमेश यादव, सीता नेगी एवं क्षेत्रीय निवासियों के साथ-साथ नगर निगम के ज़ोनल अधिकारी/कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी उपस्थित रहे।