लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने आज अपनी विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से गोमती नगर स्थित विनीत खण्ड में छठ पूजा पार्क तथा इंटरलाकिंग सड़क एवं जल निकासी हेतु नाली के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टंडन जी को रामचरित्र मानस महाकाव्य की प्रति भी भेंट किया।
इस अवसर पर श्री टंडन ने क्षेत्रवासियों को धनतेरस, दीपावली भाईदूज एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न सड़कों का शिलान्यास व पार्क निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ है। वार्डों का विकास हमारी प्राथमिकता में है। सड़क व पार्क का निर्माण निरन्तर होता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कोई भी सड़क बनने से नहीं छूटेगी।
इस अवसर पर श्री के0के0 जायसवाल, श्री संजय राठौर, श्री शैलेन्द्र वर्मा, श्री अरुण राय, श्री परवीन श्रीवास्तव, श्री बालक राम तिवारी, मधुबाला त्रिपाठी, मधु चैधरी, श्री प्रभुनाथ राय, श्री वी0के0 मिश्रा सहित क्षेत्रिय जनता उपस्थित थे।