मीरपुर: मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का
पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। शबीर रहमान के अलावा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। रहमान ने 32 गेंदों पर दो चौंको और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से आशीष नेहरा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। नेहरा ने 4 ओवर के स्पैल में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अश्विन ने भी एक-एक विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रोहित शर्मा को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने खराब शुरुआत की। पारी के तीसरे ओवर में आशीष नेहरा ने मोहम्मद मिथुन को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके अगले ओवर में बुमराह ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। उन्होंने सौम्या सरकार को धोनी के हाथों कैच आउट कराया।
सरकार के आउट होने के बाद इम्रुल कयास ने शबीर रहमान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए बांग्लादेश का तीसरा विकेट आउट किया। अश्विन ने कयास को 14 रन के स्कोर पर युवी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नियमित अंतराल में बांग्लादेश के विकेट गिरने के कारण वे जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।
इससे पहले एशिया कप 2016 के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 166 बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में सात चौंको और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या (18 गेंद पर 31 रन) ने अच्छी पारी खेली। सुरेश रैना ने 13 और युवराज सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन ने तीन और मुर्तजा, रियाद और शाकिब ने एक-एक विकेट लिया।
हालांकि आज भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर बल्लेबाल शिखर धवन पारी के दूसरे ओवर में अल अमीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वे मात्र 2 रन ही बना सके। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। कोहली को 8 रन के निजी स्कोर पर बांग्लादेशी कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने महमूदउल्लाह के हाथों कैच आउट करा दिया। महमूदउल्लाह ने 8 ओवर में रैना को आउट कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। वे 13 रन बनाकर आउट हुए।
रैना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। रोहित ने पारी के 11 वें ओवर में तस्कीन की आखिरी तीन गेंदों पर 14 रन बनाए। शाकिब उल हसन ने युवराज सिंह को सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। युवराज ने 15 रन की पारी खेली। भारतीय टीम का पांचवा और छठा विकेट पारी के 20 वें ओवर में गिरे। इस ओवर में अल अमीन ने रोहित और पांड्या को आउट किया। हांलाकि धोनी ने अमीन की आखिरी गेंद पर छक्का भी जड़ा।