जकार्ता: 18वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन पहलवान विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। विनेश ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की पहलवान यूकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इसी जीत के साथ विनेश फोगाट एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गयी है।
इसके पहले सेमीफाइनल में विनेश ने उज्बेकिस्तान की यक्षीमुरातोवा दौलतेबिक को 10-0 से करारी मात देकर फाइनल मे प्रवेश किया था। इसके बाद फाइनल मे जापान की पहलवान यूकी इरी को हराकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया।
🇮🇳👏
PROUD OF YOU!!
GOLDEN GIRL 🥇!!
WELL DONE #VineshPhogat!! #AsianGames2018 #AsianGames pic.twitter.com/iLVKebRJra— Doordarshan National (@DDNational) August 20, 2018
स्वर्ण पदक जीतने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि “दूसरे राउंड में मुकाबला काफी नजदीकी रहा लेकिन मैंने अंतिमक्षणों में अपना धैर्य नहीं खोया। मेरे पास अच्छी बढ़त थी और विपक्षी पहलवान हमले के लिए दांव लगाने की तलाश में थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने विपक्षी को काबू रखा और देश को एशियाई खेलों की महिला कुश्ती का पहला स्वर्ण दिला दिया।”
यह 18वें एशियन गेम्स मे भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है, इससे पहले रविवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्री स्टाइल वजन वर्ग के फाइनल में जापान के ही दाइची ताकातानी को 11-8 से हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था।