जकार्ता: इंडोनेशिया में चल रहे 18वे एशियाई खेलों के 7वें दिन पुरूष शॉटपुट स्पर्धा में भारत को 23 वर्षीय खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने गोल्ड दिलाया। तेजिंदरपाल सिंह ने 20.75 मीटर की दूरी पर गोला फेंककर स्वर्ण जीता साथ ही राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया।
तेजिंदरपाल सिंह ने ओम प्रकाश करहाना के नाम पर दर्ज 20.69 मीटर के छह साल पुराना रिकार्ड को तोड़ा। पंजाब के मोगा जिले में रहने तेजिंदरपाल सिंह ने पहली कोशिश ने 19.96 का स्कोर किया, दूसरे प्रयास में उन्होंने 19.15 मीटर फेंका। तीसरे प्रयास और चौथे प्रयास में 19.96 मीटर जबकि पांचवे प्रयास में 20.75 एशियन गेम्स का रिकॉर्ड बना दिया। तजिंदरपाल ने आखरी कोशिश मे 20 मीटर की दूरी हासिल की।
News Flash: GOLD Medal No. 7 for India via Tajinderpal Singh Toor in Men's Shotput with brillaint attempt of 20.75m which is National record & Games record. You beauty!!
Amazing start in Athletics folks. Yupeeeeeee#AsianGames pic.twitter.com/2q4Rxp2lzX— India_AllSports (@India_AllSports) August 25, 2018
तजिंदरपाल सिंह तूर के अलावा शॉटपुट स्पर्धा में चीन के लियू यांग ने सिल्वर और कजाखस्तान के इवान इवानोव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। लियू यांग ने 19.52 मीटर की दूरी पर और इवान इवानोव 19.40 मीटर की पर गोला फेंककर मेडल जीता।