एशियन गेम्स 2018 के 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती भार वर्ग के फाइनल में भारत के बजरंग पूनिया ने जापान के तकातानी दाईची को 11-8 से हराया। अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर बजरंग ने कहा कि मैने अपना बेस्ट दिया है और गोल्ड जीता है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं 2018 में वो कर सकता हूं जो 2014 में योगी भाई (योगेश्वर दत्त) ने किया। अगर लोगों का आशीर्वाद रहा तो आगे सबकुछ अच्छा होगा।
I gave my best and won the Gold. I am happy that I could do in 2018 what Yogi bhai (Yogeshwar Dutt) did in 2014. The blessings of people are with me so everything is going well: Bajrang Punia, gold medal winner in Men's 65kg freestyle wrestling #AsianGames2018 pic.twitter.com/2T2el13tsr
— ANI (@ANI) August 19, 2018
उनकी इस जीत पर हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज ने भी बधाई दी है। विज ने कहा, एशियाई गेम्स 2018 में कुश्ती में पदक जीतने के लिए बजरंग पुणिया को बधाई। हरियाणा सरकार उन्हें 3 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित करेगी।
Congratulations to Bajrang Punia for winning medal in wrestling in #AsianGames2018 . Haryana Government will honour him with Rs 3 Crore of cash award, tweets Haryana Sports Minister Anil Vij (file pic) pic.twitter.com/ZQpKIckXnb
— ANI (@ANI) August 19, 2018
गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बजरंग को बधाई दी है।
Congratulations @BajrangPunia for the memorable victory in the 65 kg freestyle wrestling. This win is even more special because it is India's first Gold in the @asiangames2018. Best wishes for your future endeavours. #AsianGames2018
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2018