15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसी डीआरआर) फिल्‍म महोत्‍सव: आशा और भविष्‍य की कहानियां

देश-विदेश

नई दिल्ली: आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसी डीआरआर)-2016 में सामुदायिक लचीलेपन के लिए जोखिम संवेदनशील विकास के विषय पर एक लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र कार्यालय (यूएनआईएसडीआर) के सहयोग से 3 से 5 नवम्‍बर 2016 तक विज्ञान भवन नई दिल्‍ली में इस सम्‍मेलन का आयोजन करेगी। यह सम्‍मेलन इस क्षेत्र में सेंडाइ फ्रेमवर्क को लागू करने और उसकी निगरानी करने की दिशा तय करेगा।

लघु फिल्में और वृत्तचित्र समुदाय की भागीदारी, सफलता की कहानियों और आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) की सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के प्रदर्शन के द्वारा आपदा लचीलापन समझ को मजबूत करने के लिए एक प्रभावी माध्‍यम सिद्ध हुए हैं। अधिक जागरूकता, आपदा लचीलापन विकास की समझ, ज्ञान और चुनौतियों के बिना जागरूकता जोखिम को रोकने और कम करने के लिए सेंडाइ फ्रेमवर्क के समग्र लक्ष्य को प्राप्त करना संभव नहीं होगा।

यह एएमसीडीआरआर 2016 का एक विशेष आयोजन है, जिसका उद्देश्‍य इस प्रतियोगिता द्वारा डीआरआर नीतियों का राष्‍ट्रों के समुदायों और अन्‍य हितधारकों को मिलने वाले लाभों का प्रदर्शन करने के अलावा जोखिमों की रोकथाम और इनका शमन करने के उपायों के लिए निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्‍साहित करना है। डीआरआर के सकारात्मक मानव प्रभाव, विकास के लिए डीआरआर और जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूलन नामक तीन श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

3 और 4 नवंबर-2016 को पूरे सम्मेलन अवधि के दौरान सम्‍मेलन स्‍थल पर इन प्रविष्टियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी के तीन विजेताओं को सम्मेलन के समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। एएमसीडीआरआर–2016 इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में डीआरआर की मुख्यधारा में सरकार और हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और सहयोग पर ध्यान दिया जाएगा।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More