मीरजापुर: थाना कोतवाली कटरा व क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 03 असलहा तस्करों को बस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 08 देशी पिस्टलें व 06 मैगजीनें बरामद हुई।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद रतलाम, मध्यप्रदेश से असहले लाकर जनपद मीरजापुर व आसपास के क्षेत्रों में प्रति पिस्टल 10-15 हजार रूपये में बेचना बताया है। जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद प्रतापगढ़ व जौनपुर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण, चोरी आदि के 15 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस संबध्ंा में थाना कोतवालीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेन्द्र सिंह निवासी खानापट्टी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. संतोष कुमार ओझा निवासी कान्हूपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
3. राजेश सिंह निवासी समोगरा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
1-07 देशी पिस्टलें .32 बोर
2-01 देशी पिस्टल .30 बोर
3-06 मैंगजीन