नई दिल्ली: पीने का पानी एवं स्वच्छता मंत्रालय में सचिव श्री परमेश्वरम अय्यर ने स्वच्छ भारत (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए असम का दौरा किया। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की एवं उन्हें समग्र राज्य नीति कार्यूसची में स्वच्छता को प्राथमिकता दिए जाने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि राज्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्वच्छता की संवहनीयता सुनिश्चित करने के लिए लोगों और बच्चों को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया।
सचिव महोदय ने असम के मुख्य सचिव तथा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने राज्य को केंद्र का पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। मुख्य सचिव ने जिक्र किया कि राज्य एक वर्ष के भीतर खुले में शौचालय मुक्त (ओडीएफ) बनने के राज्य का दर्जा प्राप्त करने का प्रयास करेगा। उन्होंने व्यवहारगत बदलाव, शौचालयों की प्रौद्योगिकी तथा बगान मजदूरों के स्वच्छता मुद्दों के समाधान पर राज्य के फोकस को रेखांकित किया। विद्यालय स्वच्छता पर फोकस किए जाने के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया गया। बाद में सचिव महोदय ने डीसी के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में हिस्सा लिया तथा उन्हें प्रेरित किया और साथ ही, उन्हें दिशा-निर्देश भी दिया।