लखनऊ: प्रदेश के राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने सचिवालय स्थित तिलक हाल में अपने विधान सभा क्षेत्र 172-उत्तर, लखनऊ में चल रहे रहे विकास कार्यो की आज गहन समीक्षा बैठक की।
प्रो0 मिश्र ने बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाने हेतु निर्देशित किया ।
उन्होने कहा कि जनहित कार्यो में किसी भी स्तर पर यदि कोई भी लापरवाही बरती गई तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रो0 अभिषेक मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों से सर्वप्रथम कैटिल कालोनी को विस्थापित किए जाने, आश्रयहीन कालोनी, बरफखाना, ठाकुरगंज, लखनऊ के आवंटियों की रजिस्ट्री किये जाने के प्रकरण, पक्का पुल के बगल में बन रहे नये पुल की लाइटिंग, पेंटिंग व पेयजल पाइप लाइन, जानकीपुरम विस्तार योजना, सेक्टर-3 स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण व टूटी सड़क के निर्माण, सीवर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण एवं मुलायम तिराहे के पास छोटी सीवर लाइन गैप मिलान की कार्यवाही लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सम्पन्न कराते हुए जल संस्थान को हस्तान्तरित करने, बटहा सबौली, अलीगंज में पड़ने वाली नई सीवर लाइन की स्थिति, कपूरथला एवं चैक के पास मल्टी लेवल पार्किग के प्रकरण का निस्तारण एक सप्ताह के किये जाने, रानी लक्ष्मी बाई तिराहा (घास मण्डी) ठाकुरगंज में नजूल की भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाकर उक्त भूमि पर पार्क आदि का निर्माण किये जाने के संबंध में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली एवं विकास कार्यो में तीव्रता लाने के निर्देश दिए।
प्रो0 मिश्र ने अपने संबोधन में रिवर फ्रंट डेवलेपमेण्ट प्रोजेक्ट में पेड़ तथा घास आदि की सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था तथा डूडा द्वारा जनता को सर्वसुलभ शौचालय के निर्माण, जानकीपुरम में बस अड्डे के निर्माण, मनकामेश्वर मंदिर के पास बंधे वाली सड़क के बगल में इमरजेन्सी हेतु सड़क के निर्माण एवं रैम्प के निर्माण कार्य में लोक निर्माण विभाग द्वारा आगणन तैयार कराकर तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
राज्य मंत्री प्रो0 मिश्र अपने क्षेत्र में समस्त विकास कार्यो की प्रगति का सूक्ष्मता से गहन अध्ययन कर रहे थे। बैठक में प्रो0 मिश्र ने क्षेत्र में सीवर की पाइप लाइन कितनी डाली गयी व उसके सापेक्ष सीवर पड़ने के बाद सड़क निर्माण कार्य का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराये जाने के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त किया। जानकीपुरम विस्तार में कूड़ाघर निर्माण की अद्यतन स्थिति, पक्का पुल की लाइटिंग का कार्य व पक्का पुल से गुजर रहे पेयजल पाइप लाइन के स्थानान्तरण, जानकीपुरम प्रियदर्शिनी एवं अलीगंज विद्युत सब स्टेशन की भूमि एवं ट्रामा सेण्टर के निर्माण, डालीगंज में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि के स्थानान्तरण की स्थिति, टेढ़ीपुलिया चैराहा, आई0टी0आई0 चैराहे पर बनने वाले उपरिगामी सेतु की स्थिति, अभिषेकपुरम, जानकीपुरम मे ंपानी के ओवरहेड टैंक की सथापना हेतु भूमि की उपलब्धता, डालीगंज में शौचालय के निर्माण की अद्यतन स्थिति, विधान सभा क्षेत्र में नगर निगम/ लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्ट्रीट लाइटों की स्थिति, नगर निगम द्वारा खराब सबमर्सिबल की स्थिति, इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प की रिबोरिंग / मरम्मत, समाजवादी पेंशन योजना/निर्धन कन्या विवाह/पारिवारिक लाभ हेतु प्रदान की जाने वाली धनराशि के विवरण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा इनके त्वरित क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री प्रो0 मिश्र ने क्षेत्र में नालियों की सफाई व कूड़े को हटवाये जाने, चन्द्रिका टावर, भवानी बाजार चैराहा, भिटौली चैराहा, गोल चैराहा पर हाईमास्ट लगने, ठाकुरगंज सामुदायिक केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि की अद्यतन स्थिति, सीवर पड़ने के बाद सड़कों के रिपेयरिंग की स्थिति, क्षेत्र में लटक रहे विद्युत तारों को ठीक कराने, जानकीपुरम विस्तार में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण, क्षेत्र के सभी पार्क व जानकीपुरम विस्तार, अलीगंज, प्रियदर्शिनी कालोनी के सभी पार्को के रख-रखाव व निर्माण, जानकीपुरम विस्तार के सड़कों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस व रेलवे लाइन के मध्य सड़क के अधूरे निर्माण की स्थिति तथा गुलालाघाट स्थित पार्किग के प्रस्ताव सम्बन्धी समस्त विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।