16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में पांच साल के लिए नई सरकार चुनेंगे 81 लाख मतदाता

उत्तराखंड

प्रदेश में अगले पांच साल के लिए 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी है। 14 फरवरी को 11,647 बूथों पर वोट पड़ेंगे, जिनमें 24 बूथ ऐसे हैं जो कि सर्दियों में पलायन करने वालों के लिए बनाए गए हैं।

चुनाव में 11697 बूथ बनाए गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार के चुनाव में 11697 बूथ बनाए गए हैं। पहले इनकी संख्या 11627 थी, जिसमें बूथों पर ज्यादा संख्या होने के चलते सहायक बूथ जोड़े गए हैं। प्रदेश में कुल 8624 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें 156 मॉडल बूथ होंगे। इन मॉडल बूथों पर सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। सखी पोलिंग बूथों की संख्या 101 होगी, जिनमें पूरा पोलिंग स्टाफ महिलाओं का होगा। प्रदेश में छह ऐसे बूथ होंगे, जिनमें सभी दिव्यांग अधिकारी व कर्मचारी होंगे।

किस जिले में कितने मतदाता
जिलामतदाता
उत्तरकाशी- 2,36,547
चमोली- 2,99,044
रुद्रप्रयाग- 1,93,504
टिहरी गढ़वाल- 5,31,491
देहरादून- 14,87,775
हरिद्वार- 14,20,182
पौड़ी गढ़वाल- 5,79,726
पिथौरागढ़- 3,83,092
बागेश्वर- 2,17,620
अल्मोड़ा- 5,40,561
चंपावत- 2,03,256
नैनीताल- 7,75,899
ऊधमसिंह नगर- 13,03,476

30 से 39 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा मतदाता
आयु वर्गमतदाताओं की संख्या
18-19 साल- 1,65,338
20-29 साल- 17,51,706
30-39 साल- 22,27,383
40-49 साल- 16,09,296
50-59 साल- 11,29,596
60-69 साल- 7,30,030
70-79 साल- 4,00,293
80 साल से ऊपर- 1,58,621

सोर्स: यह amar ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More